"सफर......यादों का, ख्वाबों का" पुस्तक का विमोचन
उदयपुर:डाॅ रेखा व्यास की स्वरचित काव्य पुस्तक "सफर......यादों का, ख्वाबों का" का विमोचन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डाॅ नरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में गया जिन्होंने इस प्रकाशन के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। डाॅ व्यास ने बताया कि उन्होंने अपनी कविताओं को बहुत ही सरल भाषा में लिखा है। कुछ रचनाएं प्रेरक हैं तो कुछ जीवन के यथार्थ दर्शाती हैं। इनमें कुछ मनोभाव हैं, कुछ दृढ़ता है, कहीं स्मृतियाँ, प्रेम, त्याग, पीड़ा, रिश्ते, हालात, अनुभव आदि का मिश्रण है जो शब्दों में व्यक्त किये गये हैं। उनका कहना है कि कविता जीवन की ऐसी यात्रा है जो बाहर से भीतर व भीतर से बाहर की ओर सदैव चलायमान है। कविता जीवन में जो शेष रह जाता है कि अभिव्यक्ति है। मीडिया प्रभारी डॉ सुबोध शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त निदेशक व अधिष्ठाता उपस्थित थे।