जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

सिर्फ तीन सौ रुपए टोल बचाने के लिए एक आदमी की जान पर आफत आ गई। कार वाले ने अंत तक कार नहीं रोकी। टोलकर्मी उसके सामने आ गया तो वह टोलकर्मी पर कार चढ़ाता हुआ उसे घसीट ले गया।

Tue, 20 Dec 2022 01:23 PM (IST)
 0
जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश
जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

जालोर।( jalore). खबर राजस्थान के जालोर शहर से है। सिर्फ तीन सौ रुपए टोल बचाने के लिए एक आदमी की जान पर आफत आ गई। कार वाले ने अंत तक कार नहीं रोकी। टोलकर्मी उसके सामने आ गया तो वह टोलकर्मी पर कार चढ़ाता हुआ उसे घसीट ले गया।

उसके बाद कार के नीचे दबे टोलकर्मी को वहीं छोड़कर कार चालक वहां कार छोड़कर भाग गया। इस हादसे के बाद अब टोलकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। जालोर पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

300 रुपए टोल बचाने के लिए मचाया तांडव
दरअसल जालोर जिले में जालोर - बाड़मेर स्टेट हाईवे पर बिशनगढ़ के समीप मांडलवा टोल नाके पर बीती रात टोलकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक कार वहां आ रही थी। टोलकर्मी ने टोल को ब्लॉक करने के लिए डंडा लगाया ताकि टोल के रुपए ले सके। उसके साथ ही एक टोलकर्मी वहां आकर खड़ा भी हो गया। लेकिन कार वाले ने कार रोकने की जगह कार की स्पीड तेज कर दी। कार तेजी से पहले तो डंडे से टकराई तो डर के मारे टोलकर्मी वहां से हट गया।

टोलकर्मी को घसीटता हुआ ले गया कार चालक, जान खतरे में आई

कार को वहां से भागते देख पास ही बैठे अन्य टोलकर्मी वहां आ गए और एक टोलकर्मी कार को आगे आ गया ताकि कार को रोका जा सके। लेकिन कार वाले ने फिर भी कार नहीं रोकी उल्टे कार की स्पीड और तेज कर दी। आखिरकार वाहन ने टोलकर्मी को चपेट में ले लिया। कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार बंद हो गई तो टोलकर्मी को कार के नीचे ही फंसा छोड़कर कार चालक वहां से भाग गया। उसने अपनी कार भी वहीं पर छोड़ दी। इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई है। पता चला कि टोल पीपीपी मॉडल पर चलता है।