प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार एवं आमजन के सहयोग से ही संभव -उद्योग मंत्री

May 15, 2022 - 00:16
 0
प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार एवं आमजन के सहयोग से ही संभव  -उद्योग मंत्री

प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार एवं आमजन के सहयोग से ही संभव

-उद्योग मंत्री

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने आज नारायणपुर के ग्राम ठेकला की ढाणी में स्व. सोनी देवी व भगवान सहाय पटेल की मूर्ति का अनावरण किया तथा गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार एवं आमजन के सहयोग से ही संभव है। समाज सेवक सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार में वृद्धि होगी।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष अवाना अलवर जिले व नारायणपुर क्षेत्र में देवनारायण योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार देवनारायण बोर्ड की योजनाओं के माध्यम से एमबीसी वर्ग के लोगों को लाभांवित कर उन्हें संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजनाएं लागू हो इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने गुर्जर सहित अन्य समाजों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।