गुजरात के अहमदाबाद से ध्रुति व्यास बनी फॉरएवर मिस इंडिया 2021 की सिटी विनर
इन चार दिन तक चलने वाली एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर फैशन वीक व अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया।
राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स की ओर से 17 से 20 दिसंबर तक टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में नेशनल लेवल के चार दिवसीय मेगा ब्यूटी एवं अवॉर्ड इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद से ध्रुति व्यास ने फॉरएवर मिस इंडिया 2021 सिटी विनर का खिताब जीता।
इन चार दिन तक चलने वाली एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर फैशन वीक व अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फॉरएवर फैशन वीक में देश भर के नामचीन 150 से ज्यादा फैशन डिज़ाइनर ने अपने क्रिएटिव व यूनिक कलेक्शन को रैंप पर शोकेस किया।
फॉरएवर फैशन वीक इंडिया का सबसे अनोखा शो रहा। इस शो में मिस इंडिया, मिसेज इंडिया के अलावा पूरे इंडिया से हर शहर व स्टेट की विनर्स भी शामिल हुईं। साथ ही आखिरी दिन 70 से ज्यादा कैटेगरीज में रियल सुपर हीरोज व रियल सुपर वुमेन अवॉर्ड भी दिए गए।