विश्व पर्यावरण दिवस पर "रक्तदान-पेड़ और जिंदगी" मुहिम की शुरुआत की

Tue, 06 Jun 2023 12:15 PM (IST)
 0
विश्व पर्यावरण दिवस पर "रक्तदान-पेड़ और जिंदगी" मुहिम की शुरुआत की
विश्व पर्यावरण दिवस पर "रक्तदान-पेड़ और जिंदगी" मुहिम की शुरुआत की
आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा ब्लड बैंक में "रक्तदान-पेड़ और जिंदगी" मुहिम की शुरुआत मुख्य अतिथि शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा के हाथों से करवा कर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पूनम अंकुर छाबड़ा जी ने अपने उद्धबोधन में कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी अपने परिवेश, जल, वायु, मृदा व सम्पूर्ण प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प को मजबूत करने की प्रतिज्ञा लें।
 सभी को नशामुक्ति का संकल्प दिलवाते हुए एक पेड़ अवश्य लगाने का आग्रह किया।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने प्रतिष्ठा ब्लड बैंक द्वारा शुरू की गई मुहिम "रक्तदान-पेड़ और जिंदगी" की सरहाना करते हुए बताया हर रक्त दाताओ को रक्त दान करने पर एक पेड़ दिया जायेगा जिससे जीवन बचाने के साथ प्रकृति एव पर्यावरण को भी बचाने में मदद मिलेगी।
प्रतिष्ठा ब्लड बैंक से रोहित शर्मा  ने बताया आज के शिविर में मुख्य अतिथि शराबबन्दी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा जी हैं 
हम अपने संकल्प 'रक्तदान-पेड़ और जिंदगी को लेकर अब आगे बढ़ेंगे और इस मौके पर संजय कुमार वर्मा ने 15वी बार रक्त दान किया है रक्तदाताओं ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
 ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा को प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Mamta Choudhary Admin - News Desk