विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस पर रेडियो मधुबन पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश कुमार जी की विशेष वार्ता
आज विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस के विशेष अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश कुमार जी ने रेडियो मधुबन पर विशेष वार्ता की | जिसमे रेडियो मधुबन के आर.जे रमेश से बातचीत में उन्होंने तंबाकू मुक्ति के उपायों के साथ साथ सिरोही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी | साथ साथ तंबाकू से पीछा छुड़ाने हेतु कैसे स्वास्थ्य विभाग उनकी सहायता कर सकता है यह भी बताया |
ज्ञात रहे की जिले के एक मात्र सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन द्वारा विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस के दौरान पूरे सप्ताह विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं | जिसमे तंबाकू मुक्ति के लिए जागरूक करने हेतु निम्न विशेष प्रयास किए गए |
- बाल कलाकारों द्वारा तैयार किए गए नाटिका और गीत
- स्वस्थ मन कार्यक्रम में तंबाकू सेवन के विरुद्ध मनोबल बढ़ाने हेतु काउंसलर सुझाव
- युवामंच कार्यक्रम में युवाओं से नशे की रोक थाम विषय पर वार्ता
- सप्ताह भर तंबाकू मुक्ति हेतु छोटे प्रेरणादायी संदेशों का प्रसारण