अर्थ इंफ़्रास्ट्रक्स्चर के सिद्धार्थ कटयाल बने भूमिका ग्रुप के सीईओ

अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के पूर्व सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ कटयाल ने रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप को बतौर सीईओ जॉइन किया है।

Wed, 04 Sep 2024 03:36 PM (IST)
 0
अर्थ इंफ़्रास्ट्रक्स्चर के सिद्धार्थ कटयाल बने भूमिका ग्रुप के सीईओ
अर्थ इंफ़्रास्ट्रक्स्चर के सिद्धार्थ कटयाल बने भूमिका ग्रुप के सीईओ

नई दिल्ली, सितम्बर 4 : अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के पूर्व सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ कटयाल ने रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप को बतौर सीईओ जॉइन किया है। दिल्ली स्थित भूमिका ग्रुप के उदयपुर, फ़रीदाबाद दिल्ली आदि जैसे शहरों में प्रोजैक्ट्स है और कंपनी लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल आदि का व्यापार भी करती है।

 

बता दें की, भूमिका ग्रुप जॉइन करने के पहले सिद्धार्थ कटयाल ओमैक्स ग्रुप में डायरेक्टर के पद पर कार्यरथ और उसके पहले अर्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट थे। वहाँ उन्हें 168 करोड़ के फ्रॉड केस में 10 जनवरी 2019 को वाराणसी से गिरफ़्तार किया गया था। सिद्धार्थ के ऊपर घर ख़रीदारों के साथ फ़्राज़ी कंपनियाँ बना कर पैसे ऐंठने का आरोप था, सन् 2016 में 30 से अधिक घर ख़रीदारों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एफ़आईआर करी थी, जिसकें बाद ये मामला सामने आया।

 

भूमिका ग्रुप उत्तर भारत की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी है, और सिद्धार्थ कटयाल का सीईओ की तरह कंपनी को जॉइन करना गौर करने वाला विषय है।

 

 

Mamta Choudhary Admin - News Desk