जल्द शुरू होगा 3 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट

May 19, 2022 - 21:26
 0
जल्द शुरू होगा 3 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट

जल संरक्षण की दिशा में आवासन मण्डल की अनूठी पहल 

जल्द शुरू होगा 3 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट  

आवासन आयुक्त ने किया इंदिरा गांधी नगर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण

जल संरक्षण की दिशा में राजस्थान आवासन मण्डल जल्द ही एक और नई पहल करने जा रहा है। मण्डल की जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना के सेक्टर-6 में तीन एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एसटीपी) का कार्य अपने अंतिम चरण में है।

आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने गुरूवार को इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अरोड़ा ने इस प्लान्ट की विधिवत रूप से शुरूआत होने से पूर्व ट्रायल रन का आज अवलोकन किया। आवासन आयुक्त ने बताया कि अत्याधुनिक सेक्यूनशियल बैच रियक्टर (एसबीआर) तकनीक पर आधारित इस एसटीपी का निर्माण 7 करोड 88 लाख रूपये की लागत से किया गया है। इसके जरिये इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर-1 से सेक्टर-6 के करीब 4 हजार 500 आवासों के सीवर जल का परिशोधन किया जाएगा। परिशोधित जल से क्षेत्र के 22 पार्कों का संधारण किया जाएगा। 

आवासन आयुक्त ने अभियन्ताओं को एसटीपी परिसर को अधिक से अधिक हरा-भरा बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि आवासन मण्डल जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमेेशा आगे रहा है। मण्डल द्वारा नायला में एक एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण किया गया है। वर्तमान में एसबीआर तकनीक पर मानसरोवर में 2 एमएलडी और निवाई में 1 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माणाधीन है।  

आवासन आयुक्त ने इस दौरान गंगा मार्ग पर 5 कि.मी. लम्बाई में किये जाने वाले नवीनीकरण कार्य का मौके पर अवलोकन किया। उन्होंने यहां प्रस्तावित कायोर्ं के निर्धारण के संबंध में अभियन्ताओं को दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य अभियन्ता के.सी. मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, विजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।