हर क्षेत्र में बायतु की हिस्सेदारी व भागीदारी रही - चौधरी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय साइयों व सेंवरों की ढाणी नवीन विद्यालय खुलवाया। संतरा ग्राम पंचायत में तीन नए राजस्व गांव बनाए गए।
बालोतरा/गिड़ा। बायतु को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के प्रयास रहे और क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की भावना के अनुरूप फैसले हुए यह बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पुरे राजस्थान में 1780 विद्यालय क्रमोन्नत हुए और आप लोगो की ताकत से 154 विद्यालय बायतु में क्रमोन्नत किये गए, इसी तरह पानी की योजना में सबसे ज्यादा व लम्बी पाइप लाइन बायतु विधानसभा में बिछाई गई, वहीं आज से पांच साल पूर्व 65 किलोमीटर सड़क बनी थी जिसे आगे बढ़ाकर 1264 किलोमीटर सड़कें बनाई गई।
उन्होंने कहा कि 70 साल में 9 पीएचसी बनी और इस साढ़े चार साल में 10 पीएचसी स्वीकृत की गई। विधायक चौधरी ने नव सृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी के नवीन भवन का लोकार्पण किया व इससे पहले ग्राम पंचायत लापुंदड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। विधायक चौधरी ने रा. उ. मा. विद्यालय लापुदड़ा में मंच एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया इसी तरह रामदेव नगर से मलवा पातावतान तक नवीनीकरण डामर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण व रामदेव नगर में नवीन ट्यूबवैल खुदाईमय कार्य का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक चौधरी ने नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूंड (सणतरा) के लोकार्पण समारोह में शामिल होकर स्थानीय ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यकाल में आम जनता की ताकत की वजह से गिड़ा क्षेत्र में खोखसर, कानोड़, संतरा व चीबी में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र व परेऊ में सीएचसी स्वीकृत करवाई गई। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिड़िया तालर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय साइयों व सेंवरों की ढाणी नवीन विद्यालय खुलवाया। संतरा ग्राम पंचायत में तीन नए राजस्व गांव बनाए गए। साथ ही बालाजी नगर 4 किमी. संतरा डोली 6 किमी. व माताजी की भाखरी 5 किमी. इसी तरह संतरा से बालोतरा