पूर्व मंत्री चौधरी ने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने

Fri, 07 Apr 2023 06:36 PM (IST)
 0
पूर्व मंत्री चौधरी ने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने
पूर्व मंत्री चौधरी ने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने
बाड़मेर/बायतु। पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार को जयपुर व दिल्ली प्रवास के बाद बायतु पहुंचे। वे इस चार दिवसीय दौरे के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होंगे।
शुक्रवार को उन्होंने बायतु पनजी स्थित अपनी ढाणी पर जन सुनवाई के माध्यम से जिले भर से आए आगंतुकों से रूबरू होकर उनके अभाव- अभियोग सुने। जनसुनवाई के दौरान आवास पर आने वाले परिवादियों की रेलमपेल लगी रही। इस मौक़े पर पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने आमजन से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनने के साथ संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर त्वरित निस्तारण कराया वहीं शेष समस्याओं के लिए उन्हें समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। तत्पश्चात चौधरी विधानसभा क्षेत्र के माडपुरा बरवाला, लापुन्दडा, रूपजी राजाबेरी व विभिन्न गांवो का दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया। 
समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत देना उद्देश्य- 
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देना प्रथम उद्देश्य है और इसके लिए हम निरन्तर प्रयासरत रहते हैं। इसी की पूर्ति के लिए निवास स्थान पर जनसुनवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी की सादगी ऐसी कि जनता के बीच रहना पसंद करते हैं। चौधरी जब भी क्षेत्र में लोगो के बीच पहुंचते है तो बिना किसी प्रोटोकॉल व सुख सुविधाओं वाले स्थान घासफूस के छप्पर में भी बैठ जाते हैं। वे हमेशा जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को नजदीकी से समझकर त्वरित समाधान करने के प्रयास में रहते है।
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.