मोदरान में संजीवनी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान: युवाओं में बढ़ता नशा चिंता का विषय, नशा छोड़ने का किया आव्हान

Wed, 20 Apr 2022 05:34 PM (IST)
 0
मोदरान में संजीवनी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान: युवाओं में बढ़ता नशा चिंता का विषय, नशा छोड़ने का किया आव्हान

मोदरान। श्री हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में पुलिस विभाग एवं आर.डी. फाउंडेशन भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में संजीवनी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन बुधवार को स्थानीय श्री आशापुरी माताजी मंदिर परिसर में सहायक पुलिस निरीक्षक भागीरथ राम विश्नोई , बासड़ा धनजी सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह बालावत,बोरटा के पुर्व सरपंच आसुराम देवासी, धानसा उप सरपंच लाल सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य मना राम देवासी, समाजसेवी रुप सिंह राठौड़,गौपाल सिंह चम्पावत, नारायण सिंह राठौड़, भवर सिंह राजपुरोहित , कांस्टेबल राकेश पुनिया, मलाराम विश्नोई एवं गजेन्द्रसिंह कारोला मैनेजर आर.डी फाउंडेशन सहित कई लोगों की उपस्थिति में किया गया ! 

इस अवसर पर ईश्वर सिंह बालावत ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है।

 उप सरपंच लालसिंह राठौड़ ने कहा की नशा नहीं करना चाहिए नशे करने से शरीर कई बीमारियों से ग्रषित हो जाता है ,भवरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समाज मे बढ़ते नशे की प्रवर्ति को रोकने के लिए सभी प्रबुद्ध नागरिको का सहयोग की आवश्यता है आर.डी फॉउंडेशन मैनेजर गजेंद्र सिंह कारोला ने बताया कि युवाओ में नशे की प्रवृति ज्यादा बढ़ रही है जो चिन्ता का विषय है देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए युवा पीढ़ी को सही कदम उठाने होंगे तथा बोरटा पुर्व सरपंच आसुराम देवासी ने बताया की नशे में लिप्त युवाओ को इसके दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए इससे बच कर रहने का संदेश दिया तथा नशा नहीं करने की शपथ दिलाई ! इस मौके पर ,डॉ. दिनेश, मुकेश कुमार, महिपाल, यूनुस, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे