धानसा में अंबेडकर जयंती पर निकाली रैली, माल्यार्पण कर नमन किया

Apr 15, 2022 - 12:41
 0
धानसा में अंबेडकर जयंती पर निकाली रैली,  माल्यार्पण कर नमन किया

मोदरान। निकटवर्ती गांव धानसा में गुरुवार को भारत रत्न डॉ .भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती पर कई कार्यक्रम के साथ रैली निकाली गई I जानकारी के अनुसार  बाबा साहेब अम्बेडकर  की 131 वीं जन्म जयन्ति के उपलक्ष में धानसा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे उपसरपंच लालसिंह राठौड़ , अम्बेडकर युवा फोर्स के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने  बाबा साहब की प्रतिमा को माला व पूष्प अर्पित कर जय भीम , जय संविधान के नारों के उद्‌घोष के साथ रैली को नीला झण्डा दिखाकर  केडी  ग्रुप के प्रमुख कुलदीपसिंह राठौड़ ने रवाना किया । 

वाहन रैली गाँव के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ छोटा वास , ग्राम पंचायत व रावो का वास तथा वडावास से होती हुई  श्री अम्बे माता मंदिर व जटियो की ढाणी होती हुई प्रकाशनाथ  आश्रम के पास  में  समापन किया गया ।

समापन के मौके पर रमेश तीरगर ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला व शिक्षित बनने व संगठित रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा दी ।चेनाराम गर्ग ने भी पारखाण्डवाद , अन्धविश्वास से मुक्त रहने की सलाह दी और अपने हक व अधिकार पाने की सलाह दी । इस रैली आयोजन में ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा |  इस मौके पर रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी के बीट प्रभारी व कांस्टेबल ताराराम, धीरज सिंह राजावत, राकेश पुनिया , चन्दु धान्धल , सुजाराम , निवाराम , हरिराम , सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, मीठालाल , प्रहलादभाई , रमेश कुमार , विक्रम गर्ग प्रवीण घारू ,  हरचंद राणा , महेन्द्र पी. हस्ताराम , नगाराम सहित कई  ग्रामवासी मौजूद रहकर हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।