वेलकम आईटीआई में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी सेमिनार का आयोजन

इस प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई तथा संस्थान के निदेशक रामनिवास चौधरी द्वारा संस्था में पधारे गए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया

Jun 3, 2022 - 18:49
 0
वेलकम आईटीआई में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी सेमिनार का आयोजन

कालवाड रोड हाथोज क्षेत्र में स्थित वेलकम प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी सेमिनार का आयोजन किया गया! जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट बनाकर अपनी कौशलता का परिचय दिया
इस प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि इंजी. तरन्नुम खान (AEN) RVPNL जयपुर तथा मुख्य अतिथि इंजी. अजीत चौधरी प्राचार्य गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फागी जयपुर व श्रीमान जितेंद्र शर्मा चेयरमैन रामेश्वरम पब्लिक स्कूल लालचंदपुरा जयपुर रहे तथा अन्य अतिथियों में वीरेंद्र कुमार कुमावत असिस्टेंट लेक्चरर, हीरालाल टोड़ावता वुशु प्लेयर एंड राजस्थान पुलिस 
इस प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई तथा संस्थान के निदेशक रामनिवास चौधरी द्वारा संस्था में पधारे गए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया
इस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी सेमिनार में विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथियो ने विद्यार्थीयो द्वारा बनाए गए हाउस वायरिंग, टनल वायरिंग, गोदाम वायरिंग, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइटिंग, ऑटोमेटिक रूम लाइटिंग कंट्रोल विथ रिमोट सिस्टम, ड्रम स्विच के साथ डेकोरेशन लाइट को कंट्रोल करना, रूफ टॉप सोलर सिस्टम, मल्टीपरपज पैनल बोर्ड आदि प्रोजेक्ट की जांच की और उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया


इंजी तरन्नुम खान ने छात्राओं को विशेष संदेश देते हुए अपने राजकीय सेवा में बिताएं समय को साझा किया और छात्राओं को बिना किसी संकोच के इस इंजीनियरिंग फील्ड में निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया और उन्होंने कहा कि इस टेक्निकल फील्ड में कहीं ना कहीं छात्राएं आज छात्रों से आगे निकल रही है और छात्राओं के टेक्निकल फील्ड में आने वाली समस्याओं के मिथक को भी दूर किया, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अजीत चौधरी ने सभी विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए संस्थान की कार्यशैली को उच्च स्तर का बताया
चौधरी ने बताया की वर्तमान समय में राजस्थान कौशल विभाग ने सभी विद्यार्थियों के लिए उनकी कौशलता को बढ़ाने के लिए इस तरह के स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम आयोजित करवाता है और आने वाले समय में स्किल्स को बढ़ाने के लिए डिपार्टमेंट द्वारा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है रामेश्वरम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र जी शर्मा ने विद्यार्थीयो को संबोधित करते हुए आईटीआई से पहले और आईटीआई के बाद किसी भी कोर्स में विद्यार्थी को निरंतर अध्ययन में रुचि बनाए रखने का संदेश दिया
अतिथियो द्वारा 2018 बेच के टॉपर विद्यार्थी नितिन कुमार कुमावत 92% तथा 2019 बैच पूजा अग्रवाल 90% को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
2021 में प्राप्त परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे प्रथम तीन विद्यार्थी विकास चौधरी, अर्चना प्रजापत और प्रियंका नटवाडिया को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा राज युवा स्किल सप्ताह में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया
अन्त में संस्थान के सह निदेशक भागीरथ चौधरी ने सभी अतिथियों और संस्थान की संपूर्ण स्टाफ टीम को इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया
इस मौके पर संस्थान प्रधानाचार्य नवरतन यादव ,अनुदेशक राजेश यादव,अनुदेशक रमेश चंद जाट, वरिष्ठ अनुदेशक मंगल चंद कुम्हार सरवन लाल गोलाडा, हनुमान जाट, राजकुमार सैनी आदि उपस्थित रहे

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.