शराबबंदी के मतदान को लेकर पूनम अंकुर छाबड़ा ने बाटे पीले चावल

--- शराबबंदी को लेकर ग्रामवासियों से की अपील
जयपुर। करौली जिले के टोडाभीम तहसील की ग्राम पंचायत करीरी में लगभग 5 वर्ष पूर्व जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा द्वारा शराबबंदी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया था, जिसके चलते संपूर्ण ग्राम पंचायत के निवासियों ने मतदान प्रकिया को अपना कर शराबबंदी कराने का मन बनाया। 30 मई 2022 को उक्त ग्राम पंचायत करीरी में मतदान होना है।
इसी क्रम में पूनम अंकुर छाबड़ा ने करीरी ग्राम, खानपुर, मेरड़ा ग्राम व गाजीपुर ग्राम में घर-घर जाकर पीले चावल बाटे और सभी से शराबबंदी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्राम की महिलाओं ने पूनम अंकुर छाबड़ा का शॉल ओढ़ाकर फूलों के साथ स्वागत सत्कार किया। युवा वर्ग ने पूनम अंकुर छाबड़ा के नेतृत्व में जनसम्पर्क करते हुए शराबबंदी के नारे लगाए, जिससे पूरा गांव शराबबंदी के नारों से गूंज उठा।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने करीरी में आयोजित सभा मे लोगो से अपील करते हुए आग्रह किया कि नशा परिवार को नष्ट कर देता है नशे को ना कहना है और अपने बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 30 मई को सबको साथ लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर करीरी ग्राम पंचायत को शराबमुक्त बनाने में आपकी सक्रिय भूमिका निभानी है।