आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को प्रदान की ‘गौ रक्षक’ की उपाधि

आनंदधाम आश्रम, नई दिल्ली में चल रहे श्री गणेश-लक्ष्मी महायज्ञ 2025 में डॉ. अभिषेक वर्मा, मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक (ShivSena NDA Alliance & Elections), अपने परिवार के साथ पधारे।

Mon, 06 Oct 2025 04:12 PM (IST)
 0
आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को प्रदान की ‘गौ रक्षक’ की उपाधि
आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को प्रदान की ‘गौ रक्षक’ की उपाधि

नई दिल्ली [भारत], 6 अक्टूबर: आनंदधाम आश्रम, नई दिल्ली में चल रहे श्री गणेश-लक्ष्मी महायज्ञ 2025 में डॉ. अभिषेक वर्मा, मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक (ShivSena NDA Alliance & Elections), अपने परिवार के साथ पधारे।

डॉ. अभिषेक वर्मा ने अपने परिवार सहित मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की आराधना करते हुए यज्ञ में भाग लिया और राष्ट्र एवं समाज कल्याण के लिए आहुति अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने परम पूज्य सुधांशु जी महाराज एवं आश्रम परिवार के साथ सनातन धर्म प्रचार-प्रसार, हिंदुत्व की रक्षा और सामाजिक जागरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

आश्रम भ्रमण के दौरान डॉ. वर्मा ने गौशाला का निरीक्षण किया और स्वयं गौ सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने गौ रक्षा एवं गौ संवर्धन को युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उनकी इस श्रद्धा एवं समर्पण को देखते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक, समाज सुधारक एवं विश्व जाग्रति मिशन के परमाध्यक्ष आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा कोगौ रक्षककी उपाधि प्रदान की तथा उन्हें शुभाशीष पत्र एवं विशेष उपहार भेंटकर सम्मानित किया।

आचार्य सुधांशु जी महाराज अपने प्रवचनों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से केवल भारत में बल्कि विश्वभर में सनातन संस्कृति, गौ सेवा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण शुद्धि और सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से करोड़ों लोग धर्म, अध्यात्म और सेवा के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।

डॉ. अभिषेक वर्मा ने भी आचार्य जी द्वारा संचालित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सनातन धर्म की धारा को घर-घर तक पहुँचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में डॉ. अभिषेक वर्मा को अयोध्या के पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी द्वारासनातन योद्धाकी उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। इस प्रकार अल्प समय में उन्हें मिले ये सम्मान उनके समाज, धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने डॉ. अभिषेक वर्मा एवं उनके परिवार के इस धार्मिक योगदान को प्रेरणादायी बताते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.