आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम' का आयोजन; आर्थिक प्रगति के लिए युवा शक्ति को मिला नया आयाम

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (VBYCP) 2025-26 का आयोजन किया गया।

Tue, 07 Oct 2025 08:27 PM (IST)
 0
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम' का आयोजन; आर्थिक प्रगति के लिए युवा शक्ति को मिला नया आयाम
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम' का आयोजन; आर्थिक प्रगति के लिए युवा शक्ति को मिला नया आयाम



जयपुर, 07 अक्टूबर, 2025 : युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायी आयोजन के तहत, भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (VBYCP) 2025-26 का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को विकसित भारत @2047 के विजन से जोड़ने वाला एक सशक्त मंच बना।

इस जोश और ऊर्जा से भरे आयोजन में 352 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवा संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता और विकसित भारत विषय पर रैपिड फायर क्विज़ जैसी कई आकर्षक गतिविधियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम की विशेष झलक रही 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना, जिसे आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी एवं डॉ. गौतम साधु, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने किया।

इस अवसर पर डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, “हमारा मानना है कि महत्वाकांक्षी और जिम्मेदार युवा ही विकसित, समावेशी और टिकाऊ भारत की नींव हैं। प्रधानमंत्री जी के विज़न से युवाओं को जोड़कर हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं जो नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम हो। यह छात्र-प्रधान पहल भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड को आर्थिक विकास की सबसे बड़ी ताकत के रूप में सामने लाती है, जहाँ जागरूक युवा नवाचार, स्थिरता और समावेशी विकास को आगे बढ़ा सकते हैं।”

देशभर की 75 प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में चयनित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम के जरिए अपने परिसर को देशभक्ति और नवविचारों के जीवंत केंद्र में बदल दिया। इस मौके पर यूथ आइकॉन मिस्टर अंकित शर्मा और मिस वैशाली परिहार ने प्रेरक सत्रों का संचालन किया और एमवाई भारत प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की।

 

Mamta Choudhary Admin - News Desk