आगरा के नितिन सेठी का नया इमोशनल ट्रैक 'ये राज की बात है' रिलीज

शाहरुख खान संग काम कर चुके आगरा के नितिन सेठी का इमोशनल गाना 'ये राज की बात है' हुआ वायरल। जानिए कौन हैं इसके म्यूज़िक डायरेक्टर।

Tue, 07 Oct 2025 01:47 PM (IST)
 0
आगरा के नितिन सेठी का नया इमोशनल ट्रैक 'ये राज की बात है' रिलीज
आगरा के नितिन सेठी का नया इमोशनल ट्रैक 'ये राज की बात है' रिलीज

मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके आगरा के मूल निवासी नितिन सेठी अपने नए इमोशनल ट्रैक ‘ये राज की बात है’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। दशहरे के तुरंत बाद अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह गाना जारी कर नितिन सेठी ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया है । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम कर चुके और फ़िल्म ‘देसी कट्टे’ से सुर्खियों में आए सेठी के इस गाने ने आगरा से लेकर मुंबई तक दर्शकों का ध्यान खींचा है ।

सफलता का सफर और गाने के पीछे की मेहनत

गाने की रिलीज के मौके पर, अतिउत्साहित नितिन सेठी ने मीडिया को संबोधित करते हुए भावुकता के साथ अपने करियर के सपने साझा किए । उन्होंने बताया कि वह आगरा में ही पले-बढ़े और यहीं मनोरंजन जगत के लिए सपने देखे । सेठी ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि ‘ये राज की बात है’ उनके दिल के बेहद करीब है, जिसकी तैयारी में टीम ने कई महीने खर्च किए हैं । उन्होंने दर्शकों की प्रतिक्रिया के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनका हौसला बढ़ा है । गाने में कई रहस्य छिपे होने की बात कही गई है, जिसे जानने के लिए श्रोताओं को पूरा ट्रैक देखना होगा ।

अपने फ़िल्मी करियर पर बात करते हुए सेठी ने बताया कि देश की अग्रणी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ के साथ लगभग दर्जन भर म्यूजिक एल्बम करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया । कई विज्ञापन और गानों के बाद, उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों में बतौर खलनायक अभिनय कर देशभर में ख्याति प्राप्त की । इससे पहले भी वह टी-सीरीज़ के कई बड़े गानों में नज़र आ चुके हैं । वह आगे बताते हैं कि वर्तमान में वह कई अन्य बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर की परियोजनाएं शामिल हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं ।

गाने की टीम और तत्काल सफलता

इमोशनल ट्रैक ‘ये राज की बात है’ को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं और यह रिलीज होते ही वायरल हो रहा है । नितिन सेठी की स्थापित पहचान को देखते हुए, इस गाने को हिट होने की गारंटी मानी जा रही है । इस ट्रैक को सफल बनाने में म्यूजिक डायरेक्टर शैलेश सक्सेना, गीतकार डी एस रघुवंशी, एडिटर मोहित तिवारी, डीओपी लोकेश ठाकुर, क्रिएटिव हेड सुष्मिता मन्ना और क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने योगदान दिया है । नितिन सेठी के इस भावनात्मक गीत की त्वरित सफलता उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उपहार साबित हुई है, जो उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साह पैदा करती है ।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.