एयू जयपुर मैराथन 2026 का भव्य पोस्टर हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन में हुआ लॉन्च

Jul 6, 2025 - 23:44
Jul 6, 2025 - 23:54
 0
एयू जयपुर मैराथन 2026 का भव्य पोस्टर हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन में हुआ लॉन्च
एयू जयपुर मैराथन 2026 का भव्य पोस्टर हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन में हुआ लॉन्च

 

भारत गौरव अवॉर्ड्स के मंच से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

जयपुर: संस्कृति युवा संस्था द्वारा ब्रिटेन संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड्स के अवसर पर 17 वी  'एयू जयपुर मैराथन 2026' का भव्य पोस्टर लॉन्च किया गया। यह आयोजन  भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसे वहां उपस्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय ने अत्यंत सराहा। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के सहयोग से एयू जयपुर मेराथन के अब तक सोलह संस्करण हो चुके हैं। 

पोस्टर का विमोचन लंदन के सांसद श्री नवेन्दु मिश्रा, यूके में पूर्व पूर्व सांसद रहे श्री वीरेंद्र शर्मा, हाउस ऑफ लॉर्ड्स सदस्य श्री रेमी रेंजर, हाउस ऑफ लॉर्ड्स पूर्व मंत्री बेरोनिस संदीप वर्मा, प्रयाग महाकुंभ सलाहकार श्री राकेश कुमार शुक्ला, लंदन पूर्व मेयर श्री सुनील चौपड़ा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा, “एयू जयपुर मैराथन सिर्फ एक मैराथन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, स्वास्थ्य जागरूकता और वैश्विक एकता का प्रतीक है। यह आयोजन शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक रूप से लोगों को जोड़ता है। हमें गर्व है कि इसके 17वें संस्करण का शुभारंभ विश्व लोकतंत्र के केंद्र हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन से हुआ, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।”

1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली एयू जयपुर मैराथन की यह ऐतिहासिक घोषणा एक नई वैश्विक शुरुआत का संकेत है – एक भारत, जो दौड़ रहा है, जुड़ रहा है और गर्व से आगे बढ़ रहा है।

आईआईईएमआर के निदेशक और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ श्री मुकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एयू जयपुर मैराथन 2026 के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक प्रतिभागी आयोजन की जयपुर मैराथन की आधिकारिक वेबसाइट www.marathonjaipur.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रारंभिक चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 50% की विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस उत्सव का हिस्सा बन सकें। 

इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक की संस्थापक व चेयरमैन श्रीमती किरण अग्रवाल, चेन्नई के उद्योगपति व समाजसेवी श्री सुनील खेतपालिया, कवि, लेखक व गीतकार श्री मनोज मुन्तशिर, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री गुलाबो सपेरा, ब्रिटिश आर्मी अधिकारी मेजर मुनीष चौहान, हृदय रोग विशेषज्ञ, श्री डा. तेजस पटेल, सीए श्री चन्द्रशेखर शारदा, प्रमुख उद्यमी श्री प्रवीण चंदन, सामाजिक नेतृत्वकर्ता श्री श्रीकुमार तोशनीवाल, एसके फाइनेंस लिमिटेड से श्रीमती शालिनी राजेन्द्र कुमार सेतिया, मैरियट होटल इंटरनेशनल की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती रंजू एलेक्स, प्रमुख टेक उद्यमी श्री विष्णु अप्पाडु, श्री राजवीर सिंह, श्री हरबीर सिंह नाट, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संजना करनानी, फैशन डिज़ाइनर पद्मश्री माधव अगस्ती, युवा इंटरप्रेन्योर श्री मयंक शाह, ललित दुआ, आशीष मित्तल, केटो आर्गेनाईज़ेशन के सीईओ श्री वरुण सेठ, हेड ऑफ एविएशन फाइनेंस, इंवेस्टेक बैंक श्री अजीत नारायण, इंडोनेशिया के आध्यात्मिक आचार्य डा. आई मेड दरमयासा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.