एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेता पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र समाहरोह संपन्न

इस कार्यक्रम के दौरान 48 अभ्यर्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए गौरतलभ है कि इस प्रमाण पत्र के द्वारा अभ्यर्थी कृषि से जुड़े इनपुट (खाद, बीज, उर्वरक, कृषि रसायन, कीटनाशक एवं कृषि यंत्र) आदि के आदान हेतु राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा लायसेंस प्राप्त कर सकेंगे

May 6, 2024 - 19:16
 0
एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेता पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र समाहरोह संपन्न
एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेता पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र समाहरोह संपन्न


उदयपुर :- राजस्थान कृषि महाविद्यालय (महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधौगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर) के कीट विज्ञान विभाग द्वारा संचालित एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेता पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र समाहरोह दिनांक 04 मई 2024 को संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम के दौरान 48 अभ्यर्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए गौरतलभ है कि इस प्रमाण पत्र के द्वारा अभ्यर्थी कृषि से जुड़े इनपुट (खाद, बीज, उर्वरक, कृषि रसायन, कीटनाशक एवं कृषि यंत्र) आदि के आदान हेतु राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा लायसेंस प्राप्त कर सकेंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने अभ्यर्थीयों को संबोधित करते हुए कीटनाशकों के उचित उपयोग व् जैविक नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया तथा अभ्यर्थीओं को कृषकों एवं कृषि सेवा के लिए आव्हान किया
इस दौरान राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता, सयुंक्त निदेशक, उद्यान विभाग, डॉ रविन्द्र वर्मा, पाठ्यक्रम के संयोजक व् कीट विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस रमेश बाबू तथा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एम के महला ने भी अभ्यर्थीओं को कृषि से जुडी जानकारी से अवगत करवाया
समारोह के दौरान मंच संचालन डॉ उर्मिला चैधरी (तकनीकी सहायक) ने किया कीट विज्ञान के शोधार्थी डॉ बीरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, प्रदीप कुमार एवं नेहा डूडी व् अन्य मौजूद थे

Mamta Choudhary Admin - News Desk