मिसेज एशिया 2022: निर्मला सवानी ने मेडिटेशन क्लास व कोरियोग्राफर पप्पू मालू ने दिए स्टेज पर कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के दिए टिप्स 

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा  मिश्रा ने बताया की पुष्करा रिजॉर्ट में 30 जून को फिनाले पुष्करा रिजॉर्ट मे आयोजित होगा।

Jun 30, 2022 - 19:58
 0
मिसेज एशिया 2022: निर्मला सवानी ने मेडिटेशन क्लास व कोरियोग्राफर पप्पू मालू ने दिए स्टेज पर कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के दिए टिप्स 
मिसेज एशिया 2022: निर्मला सवानी ने मेडिटेशन क्लास व कोरियोग्राफर पप्पू मालू ने दिए स्टेज पर कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के दिए टिप्स

जयपुर के योगेश मिश्रा कर रहे हैं मिसेज एशिया को आयोजित, 30 जून को होगा ग्रैंड फिनाले

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिसेज एशिया 2022 पुष्करा रिजॉर्ट पर 29 जून को मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने मेडिटेशन वर्कशॉप ली। निर्मला सेवानी ने बताया कि स्ट्रेस लेवल को दूर करने के लिए मन को शांत रखना बहुत जरूरी है, साथ ही उन्होंने मन को शांत रखने के लिए मॉडल्स को टिप्स दिए जिससे वह इंटरनेशनल लेवल पर जाने के बाद अपने परफॉर्मेंस को अच्छे से कर पाए और स्ट्रेस से किस प्रकार दूर रहा जाए इस बात पर रोशनी डाली।

साथ ही फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर पप्पू मालू जहूर शेख ने स्टेज पर "किस तरीके से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाते हुए परफॉर्म करना चाहिए" पर सैशन लिया। साथ ही उन्होंने बताया बड़े से बड़े आर्टिस्ट को भी स्टेज पर कॉन्फिडेंस लेवल को कायम रखने के लिए अपनी परफॉर्मेंस को 100% लेवल पर ले जाना पड़ता है तभी वह अपने स्ट्रेस लेवल से पार पा सकता है ।

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा  मिश्रा ने बताया की पुष्करा रिजॉर्ट में 30 जून को फिनाले पुष्करा रिजॉर्ट मे आयोजित होगा। कार्यक्रम में देश के नामी बॉलीवुड कोरियोग्राफर पप्पू मालू जहूर शेख इवेंट गुरु अरशद हुसैन, अजय चौहान, राजेश भार्गव, सिमरन शर्मा इतियादि फैशन जगत की नामी हस्तियां मौजूद रहेंगी साथ ही बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल दिए जाएंगे।