महाराणा प्रताप कृषि एव प्रोधोयोगिकी विश्वविद्यालय के छात्र आशीष पवार को कनाडा के शीर्ष विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ सासक्तचेवन ने पोस्ट डॉक्टरोल फेल्लोशिसप (पी डी एफ़) के लिए चयन किया है।यह फ़ेलोशिप तीन वर्ष के लिए होगी जिसमे आशीष पवार को 38,000 डॉलर वार्षिक मिलेंगे। आशीष पवार में ने एम टेक तथा पीएचडी
एमपीयुएटी के नवीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. एन. एल. पंवार के दिशानिर्देशन में पूरा किया। इस दौरान कृषि अवशेषों से बायोचर के उत्पादन एव उसका कृषि के क्षेत्र में उपयोग पर शोध कर कर 8 अंतराष्ट्रीय शोधपत्र व 4 पुस्तक अध्याय भी प्रकाशित किये। विकसित तकनिकी पर 2 पेटेंट भी फाइल किये।
प्रो. नरेंद्र सिंह राठौड़, कुलपति
“किसी भी शोध विद्यार्थी के लिए यह आवश्यक है की वो अपने शोध कार्य को अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित करावे जिससे विश्वविद्यालय तथा छात्र की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके। आशीष पवार की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय को अपार ख़ुशी है। इससे छात्रों को प्रेणना मिलेंगी”
“इस फेलोशिप से विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शोध कर विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय में अध्यन करने की नयी दिशा मिलेंगी।“ - डॉ. शांति कुमार शर्मा , निदेशक अनुशंधान