IPL के हर सीजन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें शरुआतसे लेकर अब तक की लिस्ट

मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी 23 दिसंबर को आ चुकी है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं।

Dec 17, 2022 - 20:18
 0
IPL के हर सीजन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें शरुआतसे लेकर अब तक की लिस्ट
IPL के हर सीजन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें शरुआतसे लेकर अब तक की लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2023 का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर भारी बोली लग सकती है. आईपीएल में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। आईपीएल में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में बोली लगाती नजर आएंगी।

मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी 23 दिसंबर को आ चुकी है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी 282 हैं।

2008- एमएस धोनी

भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले सीजन में 9.30 करोड़ रुपये में शामिल किया था। वह तब से उसी टीम के साथ है।

2009 - केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और डैशिंग ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने आईपीएल 2009 में एक ही बोली लगाई थी। केविन पीटरसन को आरसीबी ने 9.8 करोड़ और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सीएसके ने इतने ही रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.

2010- शेन बॉन्ड और पोलार्ड

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईपीएल के तीसरे सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, शेन बॉन्ड ने 4.8 करोड़ रुपये में केकेआर को ज्वाइन किया। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने इतनी ही रकम देकर कीरोन पोलार्ड पर दांव लगाया।

2011- गौतम गंभीर

साल 2011 में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को केकेआर ने 14.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से अधिक में बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

2012- रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल 2012 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। सीएसके ने जडेजा को 12.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उन्होंने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

2013- ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैकवेल आईपीएल 2013 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

2014- युवराज सिंह

आईपीएल के सातवें सीजन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को आरसीबी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2015- युवराज सिंह

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल 2015 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।

2016- शेन वॉटसन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सीएसके ने 2016 में 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। शेन वॉटसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है।

2017- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

2018- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स 2018 में भी आईपीएल में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

2019- जयदेव उनकट और वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 2019 की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जहां उनदकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं वरुण को भी केकेआर ने खरीदा. इसी कीमत पर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

2020- पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह इस सीजन के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने।

2021- क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिसन को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाले खिलाड़ी भी हैं।

2022- ईशान किशन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मुंबई इंडियंस ने 15.25 देकर इशान किशन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.