मैहर फाउंडेशन ने पेड़ लगाकर 'सेव ट्री सेव अर्थ' का दिया संदेश 

मैहर फाउंडेशन ने आमेर पुलिस चौकी, कब्रिस्तान, सरकारी चिकित्सालय, महावीर विकलांग समिति, और अन्य जगहों पर पेड़ लगाए। 

Aug 27, 2022 - 20:18
 0
मैहर फाउंडेशन ने पेड़ लगाकर 'सेव ट्री सेव अर्थ' का दिया संदेश 
मैहर फाउंडेशन ने पेड़ लगाकर 'सेव ट्री सेव अर्थ' का दिया संदेश 

जयपुर। मैहर फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग जगह पर अलग अलग तरीके के पेड़ लगाए गए। इसमें अनेक तरीकों के पेड़ थे जिसमें फल खाओ और भी अन्य तरीके पेड़ लगाए गए। मैहर फाउंडेशन ने आमेर पुलिस चौकी, कब्रिस्तान, सरकारी चिकित्सालय, महावीर विकलांग समिति, और अन्य जगहों पर पेड़ लगाए। 

मेहर फाउंडेशन के द्वारा और कई लोगों को पेड़ दिए गए ताकि वह अपने घर में जाकर पेड़ लगा सके। मैहर फाउंडेशन ने save tree save earth पे काम किया ताकि आने वाली जो जेनरेशन है उनको जो 2020 में कॉविड के आने से जो ऑक्सीजन की कमी हुई थी वह ना हो। 

इस दौरान S.H.O शिवनारायण, परवीन खान ( Founder), दीपेंद्र सिंह राव ( secretary) , इमरान खान (treasurer) ,आदिल खान, रिहान्ना खान, अमित, केकाशा और अज़मत मौजूद रहे। 

Must Read: संस्थाओं ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश