6ठे राजस्थान न्यायिक कर्मचारी प्रिमियर लीग में जयपुर महानगर को प्राप्त हुई विजय
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी प्रीमियर लीग 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक करोल क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 10:15 बजे से होगा।

आरजेईपीएल के पहले दिन में जयपुर महानगर की टीम ने टीम भरतपुर को 126 रन से हराकर जीत हासिल करी। बाकी के मैचेस में टीम अलवर, दौसा एवम चित्तौड़गढ़ भी विजयी रहीं।
जयपुर महानगर टीम के कोच ऋषिकेश मीना और उपाध्यक्ष स्पोर्ट्स कपिल दीक्षित ने जीतने वाली टीमों को बधाई दी।
जयपुर महानगर टीम के अर्जुन चौधरी, दौसा टीम के सुनील पांडे, चित्तौड़गढ़ टीम के जीतू गहलोत और अलवर टीम के दीपक मैन ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी प्रीमियर लीग 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक करोल क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 10:15 बजे से होगा।