जयपुर शहर बनेगा ब्यूटी पेजेंट्स का हब
उल्लेखनीय है योगेश मिश्रा के मेंटरशिप के अंतर्गत कई भारतीय लड़कियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं एवं उन्होंने सफलता भी प्राप्त की है।
पिंक सिटी जयपुर शहर के ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे की ओर से इवेंट टॉक्स श्रंखला के तहत इस बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ मिसेज यूनिवर्स मैं एशिया का प्रतिनिधित्व नेशनल डायरेक्टर के रूप में करने वाले आयोजक योगेश मिश्रा से बातचीत की गई।
इस अवसर पर बातचीत के दौरान योगेश मिश्रा ने बताया कि पूरे विश्व में सौंदर्य प्रतियोगिताएं महिलाओं को आत्मविश्वास एवं ग्रूमिंग का संचार इस प्रकार से करती हैं कि वह संपूर्ण जीवन को बल देता है एवं एक बेहतर नागरिक बनने एवं बनाने की क्षमता प्रदान करता है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ब्यूटी पेजेंट्स संपूर्ण विश्व में प्रतियोगिता के रूप में आयोजित होते हैं इसलिए इन्हें खेल का दर्जा मिलना चाहिए यह बिल्कुल एक खेल के समान है जिसमें एक व्यक्ति अपने शहर ,राज्य , व देश का प्रतिनिधित्व करता है एवं उस प्रतियोगिता में देश के झंडे के साथ भाग लेता है वह जीतने का गौरव प्राप्त करता है अतः उन्होंने कहा कि इसे खेल का दर्जा दिया जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही देश में एक बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन उनके नेतृत्व में किया जाएगा ज्ञात रहे कि योगेश मिश्रा मिस ओशिअन वर्ल्ड के इंटरनेशनल डायरेक्टर भी है। उल्लेखनीय है योगेश मिश्रा के मेंटरशिप के अंतर्गत कई भारतीय लड़कियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं एवं उन्होंने सफलता भी प्राप्त की है।
इस अवसर पर ईएमडी सेलिब्रेशंस की रिशा सईद, ट्विस्टर डांस ग्रुप के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह, एन इवेंट से निखिल अग्रवाल, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा व अन्य कई इवेंट इंडस्ट्री के लोग उपस्थित थे।
टॉक शो का संचालन वे धन्यवाद ज्ञापन इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने किया।