उद्योग मंत्री ने अग्निशमन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Apr 29, 2022 - 18:22
 0
उद्योग मंत्री ने अग्निशमन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

उद्योग मंत्री ने अग्निशमन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने गुरूवार को अलवर जिले के बानसूर नगर पालिका के लिए अग्निशमन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रावत ने अग्निशामक वाहन की विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर कहा कि बानसूर क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही थी उसको ध्यान में रखते हुए अग्निशमन वाहन की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने बताया कि बानसूर क्षेत्र में आग लगने पर कोटपूतली, बहरोड़, खैरथल से दमकल की गाड़ी आने में काफी समय लगता है जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान हो जाता था वहीं ग्रामीणों की मांग पर बानसूर नगर पालिका की ओर से करीब 35 लाख रूपये राशि से बानसूर क्षेत्र के लिए दमकल की गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जिसमें तीन हजार लीटर पानी आने की क्षमता है। जिससे कहीं भी आग लगने जैसी घटना की सूचना आने पर तुरंत दमकल की गाड़ी वहां पहुचकर आग पर काबू पा सके। इस मौके पर नगरपालिका चैयरमेन नीता सज्जन मिश्रा ने उद्योग मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा ने आगन्तुकों का आभार जताया। र्कायक्रम की विशिष्ट अतिथि बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव, तथा पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।