केंद्रीय विद्यालय में सांसदों और डीएम के कोटे से नहीं हो सकेंगे एडमिशन, लगी रोक

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूलों में एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब अगले आदेश तक केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों और जिलाधिकारी कोटे समेत विशेष प्रावधानों के तहत एडमिशन पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अगले ऑर्डर तक सांसदों, जिलाधिकारियों आदि के कोटे के तहत होने वाले एडमिशन नहीं करवाए जा सकेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हैदराबाद डिवीजन द्वारा जारी एक सर्कुलर में केवीएस मुख्यालय के निर्देशों का हवाला दिया गया और कहा गया कि अगले आदेश तक कोई भी प्रवेश ‘विशेष प्रावधानों के तहत’ नहीं किया जाना चाहिए.