छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड का भव्य आयोजन

Mar 9, 2023 - 15:03
 0
छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड का भव्य आयोजन
छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड का भव्य आयोजन
मुंबई : पीपुल्स आर्ट सेंटर के 1045वें समारोह के शुभ अवसर पर पिछले दिनों मुंबई के होटल मेलुआ द फर्न में 12वें छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया।
    बता दें कि यह तैंतालीस साल पुरानी चैरिटेबल संस्था है। गोपकुमार पिल्लई द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप व्यास एडिशनल चीफ सेक्रेटरी महाराष्ट्र और गेस्ट ऑफ ऑनर पार्ले तिलक विद्यालय एसोसिएशन के डायरेक्टर बंसी धुरंधर व मुम्बई यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म के हेड डॉ सुंदर राजदीप थे।
    सभी अवार्डी ने आयोजक गोपकुमार पिल्लई का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम किसी पुरुस्कार से जुड़ता है तो वह हमारे लिए बहुत गर्व की बात हो जाती है क्योंकि वह लिजेंड्री व्यक्तित्व थे। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश के ऐसे प्रेरणास्रोत थे जिनकी जीवनी को पढ़कर हमारे अंदर आत्मबल आ जाता है। छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे लोग इतिहास बनाया करते हैं।
    पीपुल्स आर्ट सेंटर के फाउंडर सेक्रेट्री गोपकुमार पिल्लई ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से हम यह पुरस्कार करते आ रहे हैं। हर वर्ष हम इसे बेहतर से बेहतरीन बनाने की कोशिश करते आ रहे हैं और अगले साल हम इससे भी बढ़चढ़ कर करेंगे। हम राष्ट्रीय एकता का सन्देश देते हैं, धर्म जाति को लेकर कोई भेदभाव न हो। मैं बहुत खुश हूं कि इस पुरस्कार समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आए। मैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप व्यास एडिशनल चीफ सेक्रेटरी महाराष्ट्र, गेस्ट ऑफ ऑनर पार्ले तिलक विद्यालय एसोसिएशन के डायरेक्टर बंसी धुरंधर और मुम्बई यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म के हेड डॉ सुंदर राजदीप का शुक्रिया अदा करता हूँ।
    डॉ सुंदर राजदीप ने भी ऐसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। चीफ गेस्ट डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि पीपुल्स आर्ट सेंटर के फाउंडर सेक्रेट्री गोपकुमार पिल्लई जब मेरे पास आए तो उन्होंने बताया कि वह हजारों कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं और उनके ऑर्गनाइजेशन की थीम राष्ट्रवाद है। मैंने उनके काम को देखा तो मैं यहां चीफ़ गेस्ट के रूप में आने के लिए तैयार हुआ। मेरा यह निर्णय ठीक रहा क्योंकि यहां मुझे काफी अच्छे लोगों से मिलने का अवसर मिला। मैं पिल्लई जी को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इतने शानदार समारोह का आयोजन किया जहां डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, अलग अलग क्षेत्रो के बिज़नसमैन मौजूद रहे। मैं सभी अवार्डी को शुभकामनाएं देता हूँ।"
     यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर आजतक के अमित त्यागी ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र मेरी कर्मभूमि है और छत्रपति शिवाजी महाराज मुझे सदैव प्रेरित करते रहे हैं। भारत के इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। उनके नाम का सम्मान पाना मेरे लिए प्राइड मोमेंट रहा। पिछले 20 वर्षों से उनके राज्य में मैं काम कर रहा हूँ मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त है। इस पुरस्कार समारोह के आयोजकों और पूरी टीम को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।
नीना गुप्ता, नितिन देसाई, रोहित शेट्टी, शेखर सुमन, अमित त्यागी, अपूर्वा कावड़े, अशोक कुमार वर्मा,बेनज़ीर नज़र, चंद्रकांत अग्रवाल, दविंद्र सिंह राजपूत, गणपति जयरमन, हरीश जी अमीन, ईशा जाधव, कोरूथ पी कोशी, नरेंद्र ए पाटिल, पल्लवी सदानंद राउत, प्रियंक कोठारी, राजन थॉमस, राजेन्द्र प्रसाद डालमिया, रेखा चिरनेरकर, सचिन मेनन, सतीश एम प्रधान, शाजी कृष्णन, श्रद्धा मोरे, शिफा शेख, वामन एन होल्ला, वर्घेसे डेनियल, विनोद पिल्लई और विश्वनाथ जी पवार को यह अवार्ड मिला।
Mamta Choudhary Admin - News Desk