राजकीय कृषि महाविद्यालय बायतु हेतु 4 करोड़ रुपए की ओर मिली स्वीकृति

May 20, 2022 - 16:47
 0
राजकीय कृषि महाविद्यालय बायतु हेतु 4 करोड़ रुपए की ओर मिली स्वीकृति
बायतु। विधानसभा क्षेत्र के बाटाडू में प्रस्तावित राजकीय कृषि महाविद्यालय के लिए पूर्व राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई। इससे पहले 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके थे। साथ ही 30 हैक्टेयर भूमि के आवंटन की प्रक्रिया के बाद भवन निर्माण का के लिए अब टेंडर प्रक्रिया होगी जिसके बाद जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी के मांग पत्र पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने के बाद अब 6 करोड़ रुपए प्रावधान किए गए है।