जैन भामाशाह परिवार द्वारा श्री आशापुरी विद्यालय में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित
-- जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान। स्थानीय श्री आशापुरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन ( आशापुरी माताजी मंदिर के पास ) के प्रांगण में संघवी शाह मेथी देवी पेहलादमल जैन रतनपुरा वोरा परिवार के द्वारा विद्यालय में एक बड़ा हॉल जो कि 500 स्कॉर फुट का निर्माण करवाने के उद्देश्य से आज दोपहर को शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पंडित दिनेश भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार व पुजा पाठ कर संघवी मांगीलाल पुत्र पेहलादमल जैन रतनपुरा वोरा परिवार के कर कमलो द्वारा भुमि पूजन कर सभा भवन का शिलान्यस किया गया ।
इस अवसर समाज सेवी मांगीलाल सोढा, पहाड़सिंह सोढा ,रुपसिंह राठौड़, दुर्गपालसिंह चम्पावत, छैलसिंह राठौड़,कर्णसिंह चम्पावत पर्वत सिंह राठौड़, तिलोकसिंह राजपुरोहित , मेवाराम सोलंकी, विद्यालय स्टाफ से व्याख्याता पहाड सिंह जेतावत, मुकेश कुमार गुजर्र, राम रतन कुमावत, अमराराम , धर्मेंद्र मीणा, अम्बालाल, हिम्मताराम, भंवरलाल, रमेश कुमार, भगवत कुमार, शारीरिक शिक्षक वचनाराम , श्रीमती मनीषा मीना, श्रीमती ज्योति, श्रीमती कविता लालस विद्यालय स्टाफ सहित सैकडो की संख्या मे ग्रामीण व भामाशाह परिवार जन मौजुद रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों द्धारा भामाशाह परिवार का बहुत बहुत आभार जताते हुए बताया कि मोदरान गांव मे जैन समाज द्वारा विद्यालय में कहो चाहे रेलवे स्टेशन हर जगह पर जैन परिवार द्वारा गांव के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कई विकास के कार्यों मे भागीदारी निभाया जा रहा है जो गांववासीयों के लिए खुशी की बात है। इसको लेकर जैन समाज का आभार जताया ।