बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बेहतरीन प्रबंध - खेल राज्यमंत्री

May 27, 2022 - 00:27
 0
बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बेहतरीन प्रबंध  - खेल राज्यमंत्री

बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बेहतरीन प्रबंध

- खेल राज्यमंत्री

 29.43 लाख के कार्यो की रखी आधारशिला

युवा मामले एवं खेल तथा सूचना एवं जन संपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं। इनका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। चांदना गुरूवार को बूंदी जिले के नैनवां उपखण्ड के सुंथली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 29.43 लाख रूपए की लागत समग्र शिक्षा नाबार्ड आरआईडीएफ योजनान्तर्गत बनने वाले 3 कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय शुरू करवाए गए है, ताकि गरीब तबके के बालक-बालिकाओं को शिक्षा मिले और वे आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जावे, ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ लागत की चम्बल पेयजल परियोजना से क्षेत्रवासियों के पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया है। इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में क्षेत्र के हर घर में नल कनेक्शन से पेयजल की उचित सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को समझते हुए सर्दी के मौसम में दिन में बिजली उपलब्ध करवाकर उन्हें बड़ी राहत दी है।

चांदना ने कहा कि हाडौती में बूंदी जिले की सुवानिया ऐसी ग्राम पंचायत है, जिसमें 3 हायर सैकेण्डरी स्कूल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में शिक्षा प्रति यह जागृति अच्छी बात है। इन स्कूलों का सबसे ज्यादा लाभ बेटियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। विकास का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जजावर गांव में 220 केबी सबस्टेशन निर्माण से बिजली की समस्या दूर होगी।

विकास कार्यों की घोषणा

चांदना ने इस दौरान विकास कार्यों की घोषणा भी की। उन्होंने मुख्य सड़क से स्कूल तक इंटर लॉकिंग करने, सुंथली से बंजारों व मीणो का झौपंडा तक ग्रेवल सडक तथा स्कूल में 15 लाख रूपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, उपजिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, सुवानिया सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।