जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति

Jun 3, 2022 - 19:20
 0
जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति

जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति 

टैंकरों के माध्यम से सप्लाई होगा प्रतिदिन 3 लाख लीटर पानी 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशों के बाद अब जलदाय विभाग द्वारा बगरू कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 3 लाख लीटर पेयजल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। सेज विस्थापित जोन में बने हाइडेंट से प्रतिदिन 24 हजार लीटर क्षमता के 12 टैंकरों के माध्यम से 3 लाख लीटर पेयजल बगरू कस्बे में उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ. जोशी से बुधवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित उनके सरकारी आवास पर बगरू विधायक गंगा देवी एवं क्षेत्र के पार्षदों ने मुलाकात कर पेयजल किल्लत वाले गांवों और बगरू कस्बे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के संबंध में आग्रह किया था। जलदाय मंत्री ने बगरू विधायक एवं उनके साथ आए पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना एवं मौके से ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति एक लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधीक्षण अभियंता जयपुर जिला वृत्त श्री आर सी मीना को बगरू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्याएं सुनने एवं उनके समाधान के निर्देश दिए।

जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद विभाग द्वारा अब सेज विस्थापित जोन में बने हाइडेंट से प्रतिदिन 24 हजार लीटर क्षमता के 12 टैंकरों के माध्यम से 3 लाख लीटर पेयजल बगरू शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। इस हाइडेंट में बालावाला पंप हाउस से सीधे बीसलपुर का पानी आता है जो टैंकरों के माध्यम से बगरू कस्बे एवं चिन्हित गांवों-ढाणियों में उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक 24 हजार लीटर क्षमता के 4 टैंकरों के माध्यम से प्रतिदिन एक लाख लीटर पेयजल पहुंचाया जा रहा है जो अब बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन कर दिया जाएगा। 

जलदाय विभाग द्वारा बगरू ग्रामीण क्षेत्र के अधिक पेयजल किल्लत वाले चिन्हित 4 गांवों एवं 38 ढाणियों में भी 60 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है। इससे बगरू कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी।