चियान विक्रम और पा. रंजीत की फिल्म ‘तंगलान’ को सूर्या का मिला जोरदार समर्थन, 15 अगस्त को होगी रिलीज

चियान विक्रम स्टारर 'तंगलान' के रिलीज से ठीक पहले सूर्या ने कहा "ये जीत बड़ी होगी!"

Aug 14, 2024 - 16:36
 0
चियान विक्रम और पा. रंजीत की फिल्म ‘तंगलान’ को सूर्या का मिला जोरदार समर्थन, 15 अगस्त को होगी रिलीज
चियान विक्रम और पा. रंजीत की फिल्म ‘तंगलान’ को सूर्या का मिला जोरदार समर्थन, 15 अगस्त को होगी रिलीज
 
एक्टर सूर्या ने चियान विक्रम और डायरेक्टर पा रंजीत की नई फिल्म तंगलान की तारीफ की है। बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सूर्या ने फिल्म की रिलीज से पहले पा रंजीत, विक्रम और पूरी टीम को बधाई दी।
 
14 अगस्त को सूर्या ने 'तंगलान' का तमिल पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है,
 
"ये जीत बड़ी होगी!!" उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पूरी कास्ट और क्रू को भी टैग किया है।
 
https://x.com/Suriya_offl/status/1823590094210793568
 
सूर्या की पोस्ट देखकर डायरेक्टर पा रंजीत ने खुश होकर, एक्टर को धन्यवाद देते हुए जवाब में लिखा है,
 
"थैंक यू सर #Suriya_offl (sic),"।
 
https://x.com/beemji/status/1823616760722911717
 
एक्टर विक्रम ने भी सूर्या को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
 
https://x.com/chiyaan/status/1823623110878487022
 
एक्टर सूर्या, जिनकी आने वाली फिल्म कंगुवा 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होगी, उसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। ऐसे में एक्टर के फैंस फिल्म में उनके इंटेंस लुक के लिए इनपर बहुत प्यार बरसाने के साथ खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।
 
पा रंजीत द्वारा लिखित और निर्देशित तंगलान एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें चियान विक्रम, मालविका मोहनन, पसुपति, पार्वती थिरुवोथु, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई जैसी स्टार कास्ट शामिल है। इसकी स्क्रिप्ट को रंजीत ने तमिल प्रभा और अज़ागिरल पेरियावन के साथ मिलकर लिखी है।

Mamta Choudhary Admin - News Desk