चाईल्ड आर्टिस्ट रिषभ शर्मा अब लवस्टोरी फ़िल्म,'नाराधम'के हीरो बने

Mon, 09 May 2022 10:11 AM (IST)
 0
चाईल्ड आर्टिस्ट रिषभ शर्मा अब लवस्टोरी फ़िल्म,'नाराधम'के हीरो बने

  'आर आर मीडिया' के बैनर तले लवस्टोरी फ़िल्म'नाराधम'का मुहूर्त के साथ शूटिंग की शुरुआत खानवेल रिसोर्ट,सिलवासा में किया गया। जिसका निर्माण प्रीति शर्मा द्वारा किया जा रहा है और इसके निर्देशक अजय बी सहा है।इसके कैमरामैन कमल है। इसके मुख्य कलाकार रिषभ शर्मा, रोशनी व अन्य हैं।

रिषभ शर्मा ने अपना कैरियर बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। उन्होंने फिल्म 'वीर'में सलमान खान के बचपन का, फ़िल्म 'आओ विश करे' में आफताब शिवदासानी के बचपन का तथा धारावाहिक 'मिसेस तेंदुलकर','जय जय जय बजरंगबली' जैसे कई हिट फिल्मों में व धारावाहिकों में काम करने के बाद अब 23 साल की उम्र में बतौर हीरो पहली फ़िल्म 'नाराधम' में काम कर रहे हैं, जो कि एक मसाला से भरपूर रोमांटिक फिल्म है। अब देखना है कि रिषभ फ़िल्म में बतौर हीरो क्या कमाल दिखाते है?