मचांडपुर के विधायक माखन सिंह की रातों की नींद छीनने वाली सुंदरी पर केस दर्ज

Thu, 28 Jul 2022 03:48 PM (IST)
 0
मचांडपुर के विधायक माखन सिंह की रातों की नींद छीनने वाली सुंदरी पर केस दर्ज
मचांडपुर के विधायक माखन सिंह की रातों की नींद छीनने वाली सुंदरी पर केस दर्ज

सुंदरी पर है आरोप; मचांडपुर के विधायक को रात में सोने नहीं देती

मिया-बीवी की खिटपिट देखना किसे नहीं पसंद? और फिर जब बात टेलीविज़न की हो, तो आम तौर पर इसे दर्शकों की पहली पसंद के रूप में देखा जाता है। ऐसे में नोंक-झोंक और तकरार वाले मिया-बीवी के इस अजीबों-गरीब प्यार में जब वकीलों के काले सूट का तड़का लग जाए, तो कहानी का मज़ेदार होना तो लाज़मी है। जी हाँ, ठीक ऐसी ही कोर्ट-कचहरी की बागडौर को बखूबी सँभालने वाली जोड़ी की कहानी 'द क्यू' टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:00 बजे प्रसारित हो रही है। 'मिस्टर और मिसेस एलएलबी' नाम का यह शो, दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहा है।
मिस्टर और मिसेस एलएलबी के 27 जून से शुरू हो रहे हफ्ते के विशेष एपिसोड्स में, दर्शकों को मचांडपुर के विधायक माखन सिंह और सुंदरी के बीच बेहद अजीबों-गरीब और रोमांचक मामला देखने को मिलेगा। दरअसल सुंदरी पर एक गंभीर आरोप है कि वह विधायक को रात में सोने नहीं देती है और रातभर परेशान करती है। मामले की गंभीरता को समझते हुए अनिरुद्ध अग्रवाल, विधायक माखन सिंह का केस लड़ते दिखाई देंगे। वहीं अनिरुद्ध की पत्नी पायल अग्रवाल सुंदरी के लिए केस लड़ेगी।
अभी तक आप विधायक और सुंदरी के रिश्ते का अंदाज़ा तो लगा ही चुके होंगे कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। लेकिन मज़े की बात यह है कि सुंदरी एक मुर्गी है, जिसकी कूकडूकू ने विधायक की रातों की नींदें और सुख-चैन सब छीन लिया है। इतना ही नहीं, असली मज़ा तो तब शुरू होता है, जब जज राजिंदर चौधरी इस बात को लेकर भ्रमित हो जाते हैं कि सुंदरी एक मुर्गा है या मुर्गी। आगे की कहानी से पर्दा आगामी एपिसोड्स में ही हट सकेगा। इस प्रकार 27 जून से शुरू होने वाला आगामी सप्ताह काफी मज़ेदार होने वाला है।
यह केस सुनने में जितना दिलचस्प है, देखने में उतना ही मज़ेदार होगा। एक तरफ जज का सुंदरी को लेकर असमंजस में पड़ना, और दूसरी तरफ अपोनेंट्स के लिए मिया-बीवी का केस लड़ना, दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करता है।


मिया-बीवी और कोर्ट-कचहरी की इस गुदगुदाने वाली कहानी 'मिस्टर और मिसेस एलएलबी' का प्रसारण 'द क्यू' हिंदी टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:00 बजे किया जा रहा है।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com