बालश्रम, बाल पलायन व बाल तस्करी रोकने के लिए 90 दिवस तक चलेगा अभियान

Apr 30, 2022 - 00:15
 0
बालश्रम, बाल पलायन व बाल तस्करी रोकने के लिए 90 दिवस तक चलेगा अभियान

श्रम मंत्री ने ’नन्हे हाथ कलम के साथ-बालश्रम, हिंसामुक्त की ओर बढ़ते कदम’ जन-जागरूकता अभियान के फेज द्वितीय का किया शुभारंभ

बालश्रम, बाल पलायन व बाल तस्करी रोकने के लिए 90 दिवस तक चलेगा अभियान

राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को गांधी नगर स्थित निवास से ’नन्हे हाथ कलम के साथ-बालश्रम, हिंसामुक्त की ओर बढ़ते कदम’ जन-जागरूकता अभियान के द्वितीय फेज के अंतर्गत कारवां वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

विश्नोई ने बताया कि यह वाहन बालश्रम, बाल पलायन व बाल तस्करी को रोकने, ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व पालनहार योजना को लेकर जन-जागरूकता लाएंगे। यह वाहन जयपुर शहर एवं सांभर, जोबनेर, किशनगढ़, रेनवाल, आमेर एवं जमवारामगढ़ पंचायत समितियों की गांव-ढाणियों में 90 दिवस तक भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि वाहनों में बालमित्र शिक्षा से वंचित बालश्रमिकों को स्कूलों से जोड़ने के लिए घर-घर दस्तक देकर उनके परिजनों को समझाइश व फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से जागरूक करेंगे। इसके माध्यम से मजदूर वर्ग में पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा।

श्रम विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में इन वाहनों को विश्नोई ने निवास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री द्वारा अभियान से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर श्रम आयुक्त अन्तर सिंह नेहरा, पीसीसीआरसीएस के सचिव विपिन तिवारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।