ड्रीम अचीवर्स क्लब की बिजनेस मीट आयोजित 

क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया ये क्लब सदैव तत्पर है जरूरतमंद महिलाओं को आगे बढ़ाने व मदद करने को। मीनाक्षी जैन , शिल्पा अग्रवाल व शिवानी सक्सेना ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आने वाले नए इवेंट रंगीलो भारत सीज़न 2 पर भी चर्चा की गई।

May 21, 2022 - 19:28
 0
ड्रीम अचीवर्स क्लब की बिजनेस मीट आयोजित 

जयपुर। गुरुवार को ड्रीम अचीवर्स क्लब के द्वारा अपने सदस्यों को कार्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर बिजनेस मीट वैशाली नगर स्तिथ वसुधा पैलेस में आयोजित गई जिसमें सभी सदस्यों ने अपने काम का ब्यौरा दिया और डिस्प्ले भी किया। मीट के दौरान क्लब के आने वाले कार्यक्रम से भी सदस्यों अवगत करवाया गया। 

क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया ये क्लब सदैव तत्पर है जरूरतमंद महिलाओं को आगे बढ़ाने व मदद करने को। मीनाक्षी जैन , शिल्पा अग्रवाल व शिवानी सक्सेना ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आने वाले नए इवेंट रंगीलो भारत सीज़न 2 पर भी चर्चा की गई।

मौजूद सदस्यों में से लक्की ड्रा भी निकाला गया। विशेष म्यूजिकल अंदाज में जिसमें विजेता रहीं अंबिका जैसवाल एवं हेमा बसंतानी। ड्रीम अचीवर्स क्लब फेसबुक ग्रुप पर चल रहे कॉन्टेस्ट #मदर लव के विजेता की भी घोषणा की गई । नीरू दहाल व प्रीति अथिया ने विजेता का खिताब लिया। सभी विजताओं को पुरस्कृत किया गया।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com