प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ --अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड

May 5, 2022 - 00:06
 0
प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  --अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड

प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

--अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड

राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से बोर्ड एक नवाचार शुरू करने जा रहा है, इसके तहत विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं व आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

डॉ. शर्मा बुधवार को अम्बेडकर भवन स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभागार में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गत एक माह में प्रदेश के 10 जिलों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं का दौरा कर निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने कहा कि राज्य में समाज कल्याण बोर्ड का संचालन वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए हो रहा है। इसका उद्देश्य राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ प्रत्येक वंचित वर्ग को सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का डेटाबेस तैयार करने के लिए बोर्ड एक पोर्टल बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर नोर्थ, लॉयन्स क्लब व जैन सोश्यल ग्रुप सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।