बाबा साहब सामाजिक समरसता के प्रतीक - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

May 30, 2022 - 23:35
 0
बाबा साहब सामाजिक समरसता के प्रतीक - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

बाबा साहब सामाजिक समरसता के प्रतीक - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत व्यवस्था से देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। 

जूली ने सोमवार को अलवर जिले के ग्राम निठारी में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक के उन्नति के दरवाजे खोले। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने विपरित परिस्थितियों में शिक्षा अर्जन कर भारतीय संविधान का सृजन किया। उन्होंने कहा बाबा साहब के जीवन चरित से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बाबा साहब की सोच को आगे बढाते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाऎं संचालित की है। गरीब व्यक्तियों के बच्चों के लिए सरकारी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है। छात्रवृति, निःशुल्क साईकल व स्कूटी वितरित की जा रही है। साथ ही बेटियों की शिक्षा निःशुल्क की गई है। हर परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए चिरंजीवी योजना एवं महिलाओं के लिए उडान योजना हाल ही में संचालित की है। उन्होंने प्रतिमा परिसर में सिंगल फेस बोरिंग कराने की घोषणा की। 

इस दौरान मालाखेडा प्रधान वीरमती दैवी, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, शिवलाल गुर्जर, राजेन्द्र व्यास, नरेन्द्र सावित्री मीना, बुद्धराम, मांगेलाल बैरवा, देवीराम चौधरी सहित अनेक प्रबुद्व व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने नैथला में किया पशु चिकित्सा उपकेंद्र के भवन का उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नैथला में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

जूली ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संबल प्रदान कर रही है। इसी कडी में पशुधन संवर्धन के लिए नए पशु चिकित्सा केन्द्र खोले जा रहे है ताकि किसानों की आय पशुपालन के माध्यम से बढ सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पशुओं के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही पशु चिकित्सा उपलब्ध होगी जिससे उन्हें दूर उपचार के लिए पशु ले जाने से निजात मिलेगी। 

धार्मिक आयोजनों से भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव बढता है 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को ग्राम रतनगढपाला में चावंड माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा समारोह में भाग लिया। 

मंत्री जूली ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बढता है। ऎसे आयोजन हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य मार्ग से मंदिर तक सडक बनवाने तथा गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए दो टंकियां विधायक कोष से बनवाने की घोषणा की। 

इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।