बजट घोषणाओं एवं विभागीय लक्ष्यों को समय सीमा में अर्जित करें - अल्पसंख्यक मंत्री

Tue, 26 Apr 2022 03:58 PM (IST)
 0
बजट घोषणाओं एवं विभागीय लक्ष्यों को समय सीमा में अर्जित करें - अल्पसंख्यक  मंत्री

जिला अधिकारियों की बैठक

बजट घोषणाओं एवं विभागीय लक्ष्यों को समय सीमा में अर्जित करें-अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री

अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को में समय पर पुरा करने का प्रयास करें। ताकि लोगों को इन घोषणाओं का पूरा लाभ मिले।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला, यूआईटी सचिव सुनिता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरिसिंह मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री सांवरमल रैगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में जिला स्तर पर भूमि आवंटन के साथ ही अन्य जो कार्यवाही समय सीमा में कों उन्होंने विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ ही कृषि उपज मण्डी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं में स्वीकृत कार्यों को तत्परता से पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नंदी गौशाला खोलने के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समन्वय बनाकर घोषणाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करावें। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सीडीपीओ, सीबीईओ, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के लिए पंचायत समिति कार्यालय परिसर में भूमि आवंटन की कार्यवाही कराने पर विशेष जोर दिया। यह भी कहा कि जब तक भूमि आवंटित नहीं हो तब तक आवश्कयतानुसार भवनों को चिन्ह्ति कर कार्यालय का संचालन किया जाए।

परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर लोगों को पहुंचाएं राहत

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने उनके द्वारा जिला एवं उपखण्ड स्तर पर की गई जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं मे विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई की परिवेदनाओं में समय पर कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचाए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर भी समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे महानरेगा में रोजगार पाने वाले लोगों के फॉर्म नम्बर 16 को भरवाने की कार्यवाही कराए। उन्होंने बकाया प्रधानमंत्री आवासों का भी निर्माण शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यूआईटी सचिव से कहा कि वे न्यास क्षेत्र में आने वाले गांवों में प्रधानमंत्री आवास के लिए लोगों को पटट्े जारी कराएं। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों को पानी की सुविधा से जोड़ने पर बल दिया। साथ ही स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना में भी समय पर कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय पर हो सुनिश्चित

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय पर कर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस भीषण गर्मी में पानी व बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने उनके विभाग से सम्बन्धित बजट घोषणाओं के साथ ही अन्य विभागीय कार्यों के लिए जो निर्देश प्रदान किए है, उनकी समय पर पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थाओं को भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है।