नगर निगम जोन 8 का मामला पानी के लिए बूँद बूँद को तरसे लोग
लखनऊ नगर निगम जोन 8 का मामला पानी के लिए बूँद बूँद को तरसे लोग मानसरोवर योजना सेक्टर ओ न्यू गडौर एल डी ए कालोनी नियर शहीद पथ कालोनी में नहीं आ रहा सप्लाई वाला पीने का पानी । सप्लाई वाला पानी न आने से स्थानीय लोग बेहद चिन्तित व परेशान है । बहुत… Read More »

लखनऊ
नगर निगम जोन 8 का मामला
पानी के लिए बूँद बूँद को तरसे लोग
मानसरोवर योजना सेक्टर ओ न्यू गडौर एल डी ए कालोनी नियर शहीद पथ कालोनी में नहीं आ रहा सप्लाई वाला पीने का पानी ।
सप्लाई वाला पानी न आने से स्थानीय लोग बेहद चिन्तित व परेशान है ।
बहुत से लोगों ने स्नान तक नही किया कालोनी के बच्चे बिना नहाय हुए ही स्कूल चले गए इतना ही नही कोरोना काल मे हाथ धोने को भी तरसे लोग ।
सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी जान कर मौन नही दे पा रहे कोई संतोषजनक जवाब जनता में भारी आक्रोश ।
एक तरफ योगी सरकार अपनी साफ सुधरी छवी का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ नगर निगम व जलकल विभाग सरकार की किरकिरी करने में कोई कसर नही छोड़ रही है ।
तपती धूप व भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसाना किसी बे कसूर की हाय लेने के समान है ।
भर्ष्टाचारी व निक्कमे कर्मचारियों व अधिकारियों की वजह से लोग बेहद परेशान है ।
सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मामले को संज्ञान ले और पानी की समस्या को यथाशीघ्र दूर करवाने का कष्ट करे ।