वर्षो पुरानी मांग एक घण्टे में पूरी, स्थानीय विधायक चौधरी की अनुशंसा पर उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत

Apr 29, 2022 - 13:00
 0
वर्षो पुरानी मांग एक घण्टे में पूरी, स्थानीय विधायक चौधरी की अनुशंसा पर उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत

बाड़मेर/पाटौदी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के पाटौदी दौरे के दौरान रूपजी राजा बैरी के राजस्व गांव लुबाणियों की ढाणी के ग्रामीणों ने मुलाकात कर पूर्व मंत्री चौधरी के समक्ष उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जिस पर उन्होंने हाथोंहाथ घोषणा की और एक घण्टे के भीतर लुबाणियों की ढाणी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए पांच लाख रुपए के बजट स्वीकृति के आदेश जारी हो गया। बजट जारी होने की खबर जब गांव के ग्रामीणों ने सुनी तो खुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने कहा वर्षो से जिस समस्या के लिए हमे परेशानी हो रही थी और जो एक घण्टे में समस्या का हल स्थानीय विधायक हरीश चौधरी किया और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। 

स्थानीय ग्रामीण पुरखाराम ने बताया कि वर्षों से कच्चे झोपें में उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा था जिसको लेकर स्थानीय विधायक चौधरी को अवगत करवाया तो चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे और 2011 से मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग को एक घण्टे में पूरी कर ली। इससे तीन दिन पहले ही आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 07 लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर नारणाराम, जुगताराम, नवलाराम, कालूराम, दौलाराम समेत कई ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी का आभार जताया।


विधायक चौधरी ने क्षेत्र में विकास के लिए 60 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हरीश चौधरी गुरुवार को पाटोदी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में विकास के लिए 60 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए। पूर्व मंत्री चौधरी ने गंगापुरा ग्राम पंचायत में नूर खान जमोत की ढाणी में राप्रावि की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए व मोतीरो की ढाणी में मदरसा निजामुद्दीन औलिया की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए इसी तरह खनोड़ा ग्राम पंचायत में कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपए एवं भाखरसर ग्राम पंचायत में तेलियों का वास में मदरसा गरीब नवाज में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपए व हरि ओम गौशाला में टिन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, पाटौदी जीनगर समाज विकास समिति में पुस्तकालय निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए, साजियाली पदमसिंह ग्राम पंचायत में भील समाज सार्वजनिक वाचनालय मय चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए, साजियाली रूपजी राजा बेरी ग्राम पंचायत में लुंबाणियों की ढाणी में उप स्वास्थय केंद्र निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, खारीनाड़ी ग्राम पंचायत में डऊकियों की ढाणी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए कमरा मय चारदीवारी निर्माण कार्य कार्य के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर विधायक चौधरी ने जिला परिषद को अनुशंषा पत्र भेजा।

विधायक हरीश चौधरी ने पाटौदी में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया

पाटौदी सीएचसी परिसर में चिकित्सा विभाग द्वारा विशाल ब्लॉक हेल्थ मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेले के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के बाद यहां लगे सभी विभागों के स्टाल का निरीक्षण भी किया। साथ ही मेले में दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। पूर्व मंत्री चौधरी ने आमजन से संवाद कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिविर में चिकित्सा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।