इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सोमेश्वर महादेवन वी का परचम बुलंद
राजस्थान के लिए गौरव की बात रही कि उनके प्रख्यात गायक सोमेश्वर महादेवन को उनके एल्बम “हैप्पी न्यू ईयर” के लिए पुरुष वर्ग में ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर ‘ का ख़िताब दिया गया।
जवाहर कला केन्द्र में सम्पन्न हुए राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के नवें संस्करण में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्मों की विभिन्न विधाओं में पुरस्कार प्रदान किए गए।
राजस्थान के लिए गौरव की बात रही कि उनके प्रख्यात गायक सोमेश्वर महादेवन को उनके एल्बम “हैप्पी न्यू ईयर” के लिए पुरुष वर्ग में ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर ‘ का ख़िताब दिया गया।
इस समारोह में संगीतकार मिथुन, गीतकार सईद क़ादरी, प्रसिद्ध अभिनेता परीक्षित साहनी, अनंत महादेवन, निर्देशक एन चंद्रा एवं अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म जगत के अन्य मशहूर हस्तियों के बीच सोमेश्वर ने बॉलीवुड के गीतों और अपने एल्बम के गानों का ज़बरदस्त प्रस्तुतीकरण किया जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा।
सोमेश्वर अपनी प्रोडक्शन के लिए राजस्थान के कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही अपने नये गाने लेकर संगीत के चाहने वालों की सेवा में पुनः उपस्थित होंगे ।
Also Read: नियति शर्मा बनी मिस पोकरण और पोकरण के भरत बोहरा की हैट्रिक, तीसरी बार बने मिस्टर पोकरण