भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष बगेड़िया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों का हुआ सम्मान

Thu, 21 Apr 2022 09:03 PM (IST)
 0
भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष बगेड़िया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों का हुआ सम्मान

जालोर : भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र नेतृत्व के द्वारा पूरे देश मे चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाडा एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया संगठन महामंत्री चंद्रशेखर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया द्वारा जालोर में रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी पूजन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर विरमा राम ने की । एवं कार्यक्रम में कैप्टन गोपीराम, हवलदार पन्ने खान शेरा, नायाब सूबेदार महेन्द्र कुमार परमार, सीआरपीएफ एस आई पुखराज सैन , सीआरपीएफ हवलदार मोहनलाल, कापर मेन मालाराम, मास्टर वारंट ऑफिसर नरसाराम बोराणा व भुतपुव सैनिक परिवार से जगमालसिंह राजपुरोहित का मोमेंटो देकर , माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। 

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में हमने सैचुरेशन यानि जनकल्याण की हर योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, वो बहुत विराट है। सैचुरेशन तक पहुंचने के इस अभियान का मतलब है- भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना, तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त करना, स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म करना और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, ये सुनिश्चित करना।'

गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है। इसलिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है। इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है। इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी। इसलिए ये अमृत काल भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है।

जिसमें भाजपा जिला महामंत्री हरीश राणावत , नगर परिषद उपसभापति अम्बा लाल व्यास ने भी सबोधित किया।इस दौरान भाजयुमो के उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष जोगाराम पटेल भाजयुमो नगर महामंत्री भरत प्रजापत धीराराम चौधरी भानु प्रताप सिंह राजवीर सिंह आशीष जोशी जीतू सिंह केशवना , अशोक गर्ग पीजोपुरा , दिनेश कुमार गोयल, रामाराम चौधरी ,चेनाराम चौधरी,विक्रम सुंदेशा, हनुमान सुरेश सुंदेशा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अंत में जिला मीडिया प्रभारी हीनल व्यास ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया