श्री कृष्णा जन्मआष्ट्मी उत्सव बड़े उल्लास और संगीत के साथ मनाया
जयपुर। शुक्रवार को श्री रघुनाथ मंदिर, अमृतपुरी विला, कालू नगर, पत्रकार कॉलोनी में श्री कृष्णा जन्मआष्ट्मी उत्सव बड़े उल्लास और संगीत के साथ मनाया गया ।जिसमे छोटे बच्चो के लिए राधा कृष्णा ड्रेस कॉम्पटीशन, कृष्णा लीला झांकी और भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया था एवं सभी भक्तो को लड्डू गोपाल जी के अभिषेक के बाद प्रसाद और पंचामृत वितरण किया गया।