सूरत में राजपूत समाज की क्षत्राणीयों का सावन महोत्सव 23 जुलाई को
सावन महोत्सव का आयोजन तुलसी होटल पर्वत पाटिया पर 23 जुलाई शनिवार 12 बजे से किया जाएगा, जिसमें सूरत मे रहने वाली राजस्थान राजपूत समाज की महिलाएं हिस्सा लेगी।

सूरत। राजस्थान राजपूत समाज के पद्मिनी क्षत्राणी मण्डल द्वारा सूरत में सावन महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम से 23 जुलाई को होने जा रहा है। पद्मिनी क्षत्राणी मंडल की संस्थापक मरुधर कँवर ने बताया की सूरत में रहने वाली राजपूत समाज की महिलाओ मे जागरूकता व मेल-मेलाप बड़े इसलिए सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
सावन महोत्सव का आयोजन तुलसी होटल पर्वत पाटिया पर 23 जुलाई शनिवार 12 बजे से किया जाएगा, जिसमें सूरत मे रहने वाली राजस्थान राजपूत समाज की महिलाएं हिस्सा लेगी। सावन महोत्सव के कार्यक्रम को देखते हुए, महिलाओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है।