मूल सिंह बेगाना को दी आरटीआई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि

आरटीआई कार्यकर्ता मूल सिंह तंवर बीते कई सालो से आरटीआई के माध्यम से जिले में व्याप्त घोटाले को खोलने में लगे थे, जिसके चलते घोटाला खुलने के डर से 2013 में भ्रष्ट लोगो द्वारा डायट कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था, जिसकी जांच आज भी ठंडे बस्ते में है.

मूल सिंह बेगाना को दी आरटीआई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि
मूल सिंह बेगाना को दी आरटीआई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि
जैसलमेर - सरहदी जिले जैसलमेर में जागरूक नागरिकों द्वारा बनाई गई संस्था राइट फॉर फाइट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष और आरटीआई कार्यकर्ता मूल सिंह तंवर के निधन होने के बाद आरटीआई टीम के साथियों व जिले के आरटीआई कार्यकर्ताओ ने उनके पैतृक गांव सुल्ताना पहुंच श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। इस मौके आप आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम चौहान रामगढ़, गेमर सिंह सेउवा, सेउ राम कुम्भार कोठा, पूरण सिंह सोढ़ा बेरसियाला, मदन सिंह सेरावा, सुकर्ण मेघवाल जैसलमेर, भोम सिंह भाटी तेजमालता, अशोक भाटी जैसलमेर, दामोदर परिहार, तनेराव सिंह जैसलमेर, महेंद्र सिंह नरूका जैसलमेर, नीम्ब सिंह भाटी पिथला आदि मौजूद रहे।
आरटीआई कार्यकर्ता मूल सिंह तंवर बीते कई सालो से आरटीआई के माध्यम से जिले में व्याप्त घोटाले को खोलने में लगे थे, जिसके चलते घोटाला खुलने के डर से 2013 में भ्रष्ट लोगो द्वारा डायट कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था, जिसकी जांच आज भी ठंडे बस्ते में है.