दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला पहुंची रेवदर, डॉ. एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

May 23, 2022 - 21:05
May 23, 2022 - 21:06
 0
दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला पहुंची रेवदर, डॉ. एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

-- जगमालसिंह राजपुरोहित

मोदरान : रेवदर उपखंड के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी की सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति सुन कर दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं रेवदर डॉक्टर एस एस भाटी के पास पहुंच रही है, ऐसा ही वाकिया हुआ जब एक गर्भवती महिला श्रीमती कोमल देवी पत्नी दिनेश कुमार सरगरा निवासी अहमदाबाद (गुजरात) डिलीवरी करवाने के लिए 208 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर पहुंचे। 

जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की गौरतलब है, कि कोमल देवी को अहमदाबाद के 2-3 हॉस्पिटल्स में ऑपरेशन का बोला था, इसी तरह श्रीमती सुगना देवी पत्नी नारायण देवासी निवासी सिरोड़ी (सिरोही) का पूर्व में आबूरोड के एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। 

इस बार डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर डॉक्टर एस एस भाटी के पास पहुंचे, जांच के दौरान पता चला कि महिला का हिमोग्लोबिन मात्र 6 ग्राम ही था उपर से पहले ऑपरेशन हो रखा था ऐसे हाई रिस्क केस को भी डॉक्टर एस एस भाटी ने एडमिट कर बिना ब्लड लॉस के नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की, इसी तरह श्रीमती विमला देवी पत्नी बाबूपुरी गोस्वामी निवासी मलावा (रेवदर) के हिमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम ही था और गर्भ में बच्चे का वजन 4 किलो था फिर भी डॉक्टर एस एस भाटी ने बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।