राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 16 से 19 सितंबर तक हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2022 सीजन 2" के स्टेट विनर क्राउनिंग राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के अलग अलग राज्यों से आईं विनर्स की सैश, क्राउन, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर क्राउनिंग की गई। साथ ही इस दौरान विनर्स ने खूबसूरत ड्रेस में रैंप वॉक किया और अपने टैलेंट को शोकेस किया।
जिसमें मिसेज दिल्ली सुरभि सिंह को फॉरएवर मिस मिसेज टीन 2022 में जी 2 कैटेगरी में स्टेट विनर के विनिंग टाइटल से सम्मानित किया गया और उनकी क्राउनिंग की गई। इसके साथ ही यह सभी स्टेट विनर्स अगले राउंड में होने वाले नेशनल लेवल क्राउनिंग के लिए एलिजिबल हो चुके हैं। विनर्स की नेशनल लेवल क्राउनिंग सेरेमनी दिसंबर में जयपुर में ही आयोजित की जाएगी।
चार दिन तक चले इस मेगा ब्यूटी पेजेन्ट में विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी के साथ साथ सॉन्ग लॉन्च, एक्ट्रेस लॉन्च, डांस परफॉर्मेंस जैसी अन्य एक्टिविटीज का भी आयोजन खास रहा।