एमपीयुएटी कुलपति डॉ.नरेंद्र सिंह राठौड़, कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में भाषण देंगे

Apr 20, 2022 - 18:03
Apr 20, 2022 - 18:05
 0
एमपीयुएटी कुलपति डॉ.नरेंद्र सिंह राठौड़,  कृषि विद्यापीठ के  दीक्षांत समारोह  में भाषण देंगे
उदयपुर, 20 अप्रैल, 2022 l महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ आगामी 22 अप्रैल को वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभणी (महाराष्ट्र) में 24 वें दीक्षांत समारोह के दौरान दीक्षांत भाषण देंगे l कुलपति विशेषाधिकारी डॉ.विरेंद्र नेपालिया ने बताया कि डॉ.धीरज कुमार कदम, कुलसचिव वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ परभणी (महाराष्ट्र) द्वारा सूचित किया गया है कि मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ का 24 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार 20 अप्रैल 2022 को प्रातः 11:00 बजे विद्यापीठ के स्वर्ण जयंती कन्वोकेशन हॉल में आयोजित किया जाएगाl इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता  श्री भगत सिंह कोश्यारी, माननीय राज्यपाल, महाराष्ट्र राज्य करेंगे तथा इस समारोह में माननीय श्री दादाजी भूसे कृषि तथा पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री महाराष्ट्र सरकार मुख्य अतिथि होंगेl इस दीक्षांत समारोह में डॉ अशोक धवन माननीय कुलपति वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ स्वागत उद्बोधन देंगेl